दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का वीडियो एडिट कर अपलोड करने पर जालंधर में एफआईआर

युगवार्ता    09-Jan-2026
Total Views |

- पुलिस का दावा, ऑडियो की फोरेंसिक जांच से पता चला 'गुरु' शब्द बोला ही नहीं गया

चंडीगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। जालंधर पुलिस ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के वीडियो को एडिट करके वायरल करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई इकबाल सिंह की शिकायत पर की गई है।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी को गुरुओं के विरुद्ध कथित रूप से अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां करते हुए दिखाते हुये भड़काऊ सुर्खियों के साथ एक वीडियो क्लिप वाली कई पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपलोड की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस वीडियो क्लिप की वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई। यह वीडियो क्लिप कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (https://x.com/kapilmishra_ind/status/2008811019158847790?s=48) से डाउनलोड कर फोरेंसिक जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी को भेजी गई थी। इस वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट शुक्रवार को आई, जिसके अनुसार आतिशी ने अपनी ऑडियो में कहीं भी 'गुरु' शब्द नहीं बोला, जैसा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिपों में दिखाया जा रहा है। वास्तव में इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अपलोड किया गया है, जिसमें ऐसे कुछ शब्द शामिल किए गए हैं जो बोले ही नहीं गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags